-
Advertisement
झलोगी में बनी टनल के मुहाने पर गिरे पत्थर, किरतपुर-मनाली हाइवे फिर से बंद
मंडी जिला में बेशक बारिश का दौर थम गया है, लेकिन पहाडों का दरकना लगातार जारी है। किरतपुर-मनाली फोरलेन पर औट से 4 किलोमीटर दूर झलोगी में बनी टनल के मुहाने पर बीती रात को भारी मात्रा में मलबा गिरने के कारण रास्ता बंद हो गया है। पहाड़ी से लगातार पत्थर व मलबा गिरने के कारण रास्ता खोलने का काम शुरू नहीं हो पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार झलोगी टनल के मुहाने पर बीती रात 10:15 बजे भारी मात्रा में मलबा व पत्थर आ गिरे। जिस कारण फोरलेन पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी हैं। यहाँ से छोटे वाहनों को वाया को कटौला भेजा जा रहा है। जबकि बड़े वाहन अभी भी जाम में फंसे हुए हैं। प्रशासन ने सड़क को बहाल करने के लिए मौके पर मशीनरी तैनात कर दी है लेकिन पहाड़ी से अभी भी पत्थरों के गिरने का क्रम जारी है। जिस कारण रिस्टोरेशन का कार्य करने में दिक्कतें पेश आ रही है। एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि लगातार पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण टनल को खोलना संभव नहीं है। इस टनल में साथ बनी दूसरी टनल भी बीती 8 जुलाई को हुई भारी बारिश के कारण बंद पड़ी है। बंद पड़ी इस टनल को खोनले की तैयारी जा रही है, ताकि वाहनों को यहां से गुजरा जा सके।