-
Advertisement
हिमाचल पहुंचते ही पढ़ने वाले थे “उनके” चेहरे
ऊना। बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों की वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी के तहत सोमवार सुबह दो ट्रेन मुंबई और गोवा से ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इन दोनों ट्रेन में करीब 1300 हिमाचलियों को घर वापसी हुई है। देवभूमि हिमाचल में कदम रखते ही यात्रियों के चेहरों पर रौनक दौड़ गई। वही,यात्रियों ने सरकार का उन्हें वापिस लाने के लिए आभार भी जताया। सोमवार रात को भी एक ट्रेन महाराष्ट्र पुणे से एक रेलवे स्टेशन पहुंचेगीं। एडीसी ऊना अरिंदम चौधरी ने बताया कि 20 मई को ऊना से हाबड़ा पश्चिम बंगाल के लिए भी एक ट्रेन ऊना से रवाना होगी।