-
Advertisement
BBMB जलाशय के किनारे शराब पीकर मचा रहे थे हुड़दंग, Police ने धरे 4 युवक
सुंदरनगर। मंडी जिला की सुंदरनगर थाना पुलिस ने बीबीएमबी (BBMB) जलाशय क्षेत्र में सरेआम शराब (alcohol) पीकर हुड़दंग मचाने पर 4 युवकों को धरा है। युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Sundernagar) में उनका मेडिकल करवा कर आगामी कार्रवाई के न्यायालय को प्रेषित किया जा रहा है। पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम एसएचओ कमलकांत के नेतृत्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गश्त पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम (Police Team) बीबीएमबी जलाशय क्षेत्र में अपनी कार को खड़ा कर बाहर बैठकर 4 युवकों को शराब पीते हुए पकड़ा।
यह भी पढ़ें: ऋण राशि डकारने के आरोप में Jogindra Bank प्रबंधक और महिला पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
पुलिस आरोपियों के खिलाफ मौके पर कार्रवाई अमल में लाने के उपरांत उनका मेडिकल सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवाया गया। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ सुंदरनगर कमलकांत ने कहा कि पुलिस टीम ने शहर में गश्त के दौरान बीबीएमबी (BBMB) जलाशय क्षेत्र में 4 युवकों शराब पीते हुए पकड़ा (Arrest) गया है। पुलिस चारों का मेडिकल सिविल अस्पताल में करवाने के बाद उनके खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 114 में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि चारों बीबीएमबी कालोनी क्षेत्र के रहने वाले हैं। कमलकांत ने कहा कि युवकों के चालान को न्यायालय में प्रेषित किया जा रहा है। शहर में बिना मास्क घूमने पर 26 राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों के चालान भी काटे गए हैं।