-
Advertisement
पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा
भारतीय कुश्ती संघ (Indian wrestling fedration) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर एफआईआर (FIR) की मांग करने वाली पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने दिल्ली पुलिस ( Delhi Police) से जवाब मांगा है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) और जस्टिस पीएस नरसिम्हन (Justice PS Narsimhan) की पीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए इसे गंभीर मामला माना है। इसलिए इस पीठ ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। इस बीच जंतर मंतर पर पहलवानों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी है।
7 पहलवानों ने दायर की थी याचिका
7 महिला पहलवानों ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) का आरोप लगाते हुए एफआईआर की मांग की गई थी। असल में कुछ महिला पहलवानों ने संसद मार्ग (Sansad marg) थाने में बृजभूषण शरण सिंह शिकायत दर्ज करवानी चाही थी लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की थी। इसके बाद पहलवानों ने रविवार को जंतर मंतर पर आंदोलन शुरू कर दिया था। सोमवार को 7 पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी और अब इस याचिका पर सुनवाई के बाद दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा गया है।
तीसरे दिन भी धरने पर खिलाड़ी
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ पहलवानों ने इसी साल जनवरी में प्रदर्शन शुरू किया था। तब खेल मंत्रालय (Sports ministry) ने पहलवानों से बातचीत के बाद मैरी कॉम (Mary com) की अध्यक्षता में निगरानी समिति का गठन किया। इस समिति को 4 हफ्ते में आरोपों की जांच करने के साथ ही कुश्ती संघ का रोज का काम भी देखना था। लेकिन अभी तक इस कमेटी की रिपोर्ट का कुछ पता न होने से पहलवान नाराज हैं। खिलाड़ियों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने का आरोप लगाते हुए फिर मोर्चा खोला।
यह भी पढ़े:बृजभूषण सिंह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए पहलवान, आंदोलन तेज हुआ
कुश्ती संघ के चुनाव पर रोक
पहलवानों के धरने पर बैठने के अगले दिन सोमवार को खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ के चुनाव पर रोक लगा दी। ये चुनाव अगले महीने होने वाले थे लेकिन खेल मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) आईओए एक एडहॉक कमेटी बनाएगी। यही कमेटी 45 दिनों के अंदर कुश्ती महासंघ का चुनाव करवाएगी। आईओए की कमेटी ही खिलाड़ियों का चयन करने के साथ ही फेडरेशन का रोज का कामकाज भी देखेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group