-
Advertisement
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने पूरा किया पिता का सपना, मिली यह बड़ी उपाधि
कोलकाता। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Actress Sushmita Sen) ने आखिर पिता का सपना पूरा कर ही दिया। उन्हें कोलकाता की टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी (Techno Indian University) ने डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा है। सुष्मिता के पिता का सपना था कि उनकी बेटी को डॉक्टरेट (Doctorate) की उपाधि मिले। तबीयत खराब होने के कारण जब सुष्मिता कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाई तो उनके पिता शुबीर सेन ने कॉन्वोकेशन में यह सम्मान ग्रहण किया।
सोशल मीडिया पर दिया धन्यवाद
सुष्मिता सेन को पश्चिम बंगाल की तरफ से डी.लिट (डॉक्टर ऑफ लेटर्स) की उपाधि से सम्मानित किया गया। पोस्ट में सुष्मिता ने लिखा- कितना बड़ा सम्मान! मुझे डी.लिट का सम्मान देने के लिए टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी और नारायणमूर्ति जी का बहुत-बहुत शुक्रिया। मेरे पिता शुबीर सेन, जिन्होंने कोलकाता में मेरी तरफ से डॉक्टरेट की उपाधि ली, उन्होंने यूनिवर्सिटी के सभी फैकल्टी मेंबर्स की खूब तारीफ की। उन्होंने मुझे बताया कि कॉन्वोकेशन समारोह (Convocation) कितना शानदार था। मुझे यह सम्मान देने के लिए आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद।’
What an honour!!❤️ Thank you Techno India University & Shri Narayana Murthy for conferring upon me the Honorary D. Litt 🙏
My father @ssen595 who received the Doctorate on my behalf in Kolkata, hasn’t stopped praising all the faculty members of the university & just how well the… pic.twitter.com/2nlfoVeNGA
— sushmita sen (@thesushmitasen) August 11, 2023
इसलिए नहीं आ सकीं सुष्मिता
यहां पर एक्ट्रेस ने इस सम्मान को लेकर असमर्थता जताते हुए अपनी आवाज में एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कॉन्वोकेशन में ना आ पाने का कारण बताया है। उन्होंने कहा- नमस्कार, आप सभी से माफी मांगना चाहूंगी, क्योंकि मैं इस कॉन्वोकेशन का हिस्सा नहीं बन सकी। वाकई, मैं आप सभी से सामने से मुलाकात करना चाहती थी। वायरल के चलते डॉक्टर ने मुझे रेस्ट करने की सलाह दी थी, जिस वजह से मैं सम्मान समारोह का हिस्सा नहीं बन पाई।
यह भी पढ़े:पहले दिन की कमाई में पठान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई गदर 2
बाबा से किया था वादा
साथ ही पिता को लेकर कहा, यह हमेशा उनके पिता का सपना था कि उनकी बेटी एक दिन यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट का सम्मान हासिल करे। उन्होंने कहा- ‘तब मेरी जिंदगी के अलग प्लान्स थे। 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स (Miss Universe) बनने का सपना लिए मैं इंडिया से चली गई। मैंने बाबा से वादा किया था कि मैं उन का यह सपना जरूर पूरा करूंगी।