-
Advertisement
दिल्ली में दौड़ेंगे हिमाचली, जयराम करेंगे कुछ ऐसा-जाने पूरी डिटेल
रवि शर्मा/ नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) कल यानी शनिवार को दिल्ली में होंगे। इस दौरान वह राजनीतिक मुलाकातों के अलावा पांच यानी रविवार को स्वर्णिम हिमाचल मैराथन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए ही पांच दिसम्बर को राजघाट दिल्ली से हिमाचल भवन दिल्ली तक लगभग चार किलोमीटर स्वर्णिम हिमाचल मैराथन (Marathon) का आयोजन किया गया है।
ये भी पढ़ेः हिमाचलः सैलानियों के लिए बंद की अटल टनल, लाहुल में बर्फबारी का दौर
स्वर्णिम हिमाचल महोत्सव दिल्ली के मुख्य संयोजक एवं हिमाचल सोशल बॉडीज फेडरेशन के सीनियर वाईस चेयरमैन केआर वर्मा (KR Verma) के मुताबिक इस मैराथन को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया बिशिष्ट अथिति होंगे। इस मैराथॉन दौड़ में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बसे हिमाचली (Himachali) मूल के ही लोग भाग लेने के पात्र हैं। महिला और पुरुष वर्ग के प्रतिभगियों को तीन आयु वर्गों में बांटा गया है। पहली श्रेणी में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग, दूसरी श्रेणी में 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग और तीसरी श्रेणी में 45 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग को रखा गया हैए और पुरुष और महिलाओं दोनों को तीन आयु वर्गों में बांटा गया है। प्रतिभागियों को तीन प्रथम, तीन द्वितीय और तीन तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। महिला और पुरुष प्रतिभागियों को कुल 18 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। आयोजन को स्पांसर करने वाले औद्योगिक घरानों और दानवीरों को भी सम्मानित किया जाएगा।