-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/08/tata-1-1.jpg)
E- commerce में होगी टाटा ग्रुप की एंट्री: लॉन्च करने जा रहा है ये खास सुपरऐप; जानें प्लान
नई दिल्ली। टाटा समूह इ-कॉमर्स (E- commerce) की दुनिया में कदम रखने जा रहा है, पहले से ही इस बाजार में रिलायंस जियो, अमेजन, Paytm और Flipkart जैसी बड़ी कंपनियां मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि टाटा ग्रुप एक ऑम्निचैनल डिजिटल प्लेटफॉर्म (Omnichannel Digital Platform) पर काम कर रहा है, जिसमें कंपनी अपने विभिन्न कंज्यूमर बिजनेस को एक चैनल के जरिए पेश करेगी।
जानें कंपनी की तरफ से इस विषय में क्या कहा गया
एक मीडिया रिपोर्ट में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrashekharana) के हवाले से लिखा है, ‘यह एक सुपर ऐप होगा। एक ऐसा ऐप, जिसके अंदर कई सार ऐप्स होंगे, हमारे पास एक बड़ा मौका है, हम सभी चीज को एक दूसरे से कनेक्ट कर कैसे सरल आनलाइन अनुभव देंगे और लोगों के लिए एक सुंदर ऑम्निचैनल अनुभव देंगे और लोगों के लिए एक सुंदर ऑम्निचैनल अनुभव मिल सकेगा?’
यह भी पढ़ें: ये हैं Jio के डेली डाटा वाले पांच Best Prepaid Plan, जानिए क्या है खास
दरअसल कंपनी अब अपना कंस्यूमर बेस बढ़ाना चाहती है और लोगों तक पहुंचाना चाहती है। ये कंज्यूमर्स (Consumers) विभिन्न वर्गों के हैं। यही वजह है कि कंपनी अब ‘भारतीय ग्राहकों के लिए भारत में ही बने एक वर्ल्ड क्लास प्लेटफॉर्म’ तैयार करना चाहती है। बता दें कि टाटा ग्रुप एयरलाइंस, रिटेल स्टोर्स, हॉस्पिटेबिलिटी, घड़ी आदि जैसे कैटेगरी में काम करती है। टाटा ग्रुप के पास टाटा क्लिक, स्टारबक्स, वेस्टसाइड, विस्तारा, क्रोमा, स्टार बाजार आदि जैस ब्रांड्स हैं। इसके अलावा यह कंपनी कई तरह की सविर्सेज भी देती है। सूचना के अनुसार, कुछ समय पहले ही कंपनी ने टाटा डिजिटल (Digital) नाम से एक नई ईकाई बनाई है।