-
Advertisement
ऊना पहुंची पीजीआई चंडीगढ़ की टेक्निकल टीम
ऊना। जिला मुख्यालय के समीप मलाहत गांव में प्रस्तावित पीजीआई सैटेलाइट सेंटर के निर्माण को लेकर कवायद तेज हो गई है। आज पीजीआई चंडीगढ़ से टेक्निकल टीम ने ऊना पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। पीजीआई सैटेलाइट सेंटर के निर्माण के लिए करीब 13 करोड़ की राशि स्वीकृत हो चुकी है, जबकि 2.80 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया गया है। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान मार्च 2019 में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सीएम जयराम ठाकुर की मौजूदगी में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर का शिलान्यास किया था। इस पीजीआई सैटेलाइट सेंटर पर करीब 500 करोड़ रुपये खर्च होने है।
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पीजीआई की टीम ने आज दौरा किया है और काम में तेजी लाने के लिए स्थानीय विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे, ताकि क्षेत्र की जनता के लिए जल्द से जल्द पीजीआई सैटेलाइट सेंटर बनकर तैयार हो जाए।