-
Advertisement
Himachal: पांच हजार रिश्वत लेते धरा तहसीलदार, विजिलेंस ने दबोचा
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो (State Vigilance and Anti Corruption Bureau) की जिला टीम ने एक तहसीलदार को पांच हजार की रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथ दबोचा है। मामला सोमवार देर शाम का है। तहसीलदार जमीन की तकसीम की एवज पांच हजार की मांग कर रहा था। इससे पहले ही वह धरा गया। बता दें कि स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की जिला टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय में तहसीलदार (Tehsildar) के पद पर तैनात राजस्व अधिकारी विजय कुमार रॉय को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। आरोप है कि तहसीलदार ने तक्सीम के एक केस को निपटाने के एवज में 5000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। तहसीलदार ने शनिवार को ही इस रकम की मांग की थी और जिसके बाद शिकायतकर्ता ने विजिलेंस के अधिकारियों के साथ संपर्क कर उन्हें मामले की पूरी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, बढ़ते कोरोना से निपटने पर होगा मंथन
शिकायत मिलने के तुरंत बाद विजिलेंस के अधिकारियों ने अधिकारी को प्राप्त करने की योजना को मूर्त रूप देना भी शुरू कर दिया था। जिला मुख्यालय स्थित विजिलेंस के एएसपी सागर चंद्र शर्मा की अगुवाई में सोमवार शाम कार्रवाई करते हुए तहसीलदार को 5 हज़ार रुपये रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों दबोच लिया। मामले की पुष्टि करते हुए विजिलेंस के एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि शिकायतकर्ता ने उन्हें 2 दिन पूर्व तहसीलदार के खिलाफ शिकायत सौंपी थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उनकी जमीन के तक्सीम का केस राजस्व विभाग में पेंडिंग पड़ा थाए जिसे निपटाने की एवज में तहसीलदार ने उनसे पैसों की मांग की थी। मामले की आरंभिक जांच के बाद शिकायतकर्ता की शिकायत सही पाए जाने पर विजिलेंस ने सोमवार को ट्रैप लगाकर तहसीलदार को 5000 रुपये की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी तहसीलदार विजय कुमार रॉय को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group