-
Advertisement
May अंत तक आएगा दसवीं व जमा दो का Result, 50 ड्रॉपिंग सेंटर में जल्द शुरू होगी पेपर चेकिंग
धर्मशाला। कोरोना के खौफ के बीच प्रदेश के लगभग सवा दो लाख दसवीं व जमा दो कक्षा के छात्र परीक्षा परिणाम (Result) को लेकर भी चिंतित हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड छात्रों की ये चिंता खत्म करने जा रहा है। दसवीं व जमा दो कक्षा के परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम मई (May) के अंत तक आएगा। परिणाम घोषित करने को लेकर इसी सप्ताह उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो जाएगा। उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन और परिणाम को लेकर प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी गुरुवार को शिमला में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के साथ बैठक करेंगे। दोनों के बीच होने वाली बैठक के बाद बनाया जाने वाला प्रस्ताव सीएम जयराम ठाकुर के पास रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: First Hand: कर्फ्यू के बीच Head Constable से हाथापाई की कोशिश, FIR दर्ज\
मूल्यांकन को लेकर बोर्ड कार्यालय धर्मशाला (Board Office Dharamshala) में बैठक में तय किया गया है कि उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन को लेकर प्रदेशभर में 50 ड्रॉपिंग सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटरों में उत्तर पुस्तिकाएं भेजी जाएंगी। ड्रॉपिंग सेंटरों में अध्यापकों को विषयवार बुलाकर उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन को दी जाएंगी। सभी विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में 15 से 20 दिन लग ही जाएंगे। कोरोना वायरस के कारण शिक्षा बोर्ड ने तय किया है कि उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया में जितना भी स्टाफ तैनात किया जाएगा उनकी ड्रॉपिंग सेंटरों में थर्मल सेंसर से स्कैनिंग की जाएगी क्योंकि मूल्यांकन के लिए शिक्षा दूर-दराज से ड्रॉपिंग सेंटर तक पहुंचेंगे। बोर्ड ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि शेष रहते विषयों की परीक्षा हर हाल में ली जाएगी। लॉकडाउन खत्म होने के बाद इसकी व्यवस्था की जाएगी।