-
Advertisement
बैल का वीरु स्टाइल
बिलासपुर। आप को शोले फिल्म तो याद होगी। फिल्म में वीरू का बंसती के लिए पानी की टंकी पर चढ़ना भला कौन भूल सकता है। यहां हम वीरू व बसंती की बात नहीं कर रहे हैं पर हां स्टाइल तो वही था। हुआ यूं कि बिलासपुर के स्वारघाट के एक गांव में घर की छत पर एक बैल चढ़ गया। हैरत कि बात यह रही कि बैल ने छत से उतारने के लिए सबके पसीने छुड़ा दिए। फिल्मी स्टाइल में छत पर सांड चढ़ तो गया पर उसे उतारने में काफी मशक्कत करनी पड़ी । वीडियो में आप देख सकते हैं की बैल महाश्य टस से मस नहीं हो रहे .है …जैसे मानों कह रहे हो जितनी कोशिश करनी है कर लो मैं नहीं आउंगा नीचे।
शॉटस
करीब 1 घंटे के बाद रेस्क्यू करके बैल को छत से सुरक्षित उतारा गया । घर के परिजनों ने बताया कि सड़कों पर घूम रहा बैल कहीं से आ गया और बाकायदा घर की सीढ़ियों से छत पर जा चढ़ा , जिसको उतारने में काफी समस्या हुई। प्रदेश में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ऐसे में सड़कों पर घुम रहे ये पशु आखिर कहां जाए। गौ सदन को बने हैं पर वहां पर भी चारे आदि की समस्या बनी रहती है जो चिंता का सबब है।