-
Advertisement
हिमाचल: खाई में गिरा टिप्पर, 3 की मौत, 2 घायल
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। संगड़ाह उपमंडल के खड़ोण नाले पर एक टिप्पर सड़क से करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। हादसे में तीन लोगों की मौत गई, जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें-हिमाचल: कॉलेज में भिड़ी दो छात्राएं, जमकर चले लात-घूसे, वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के अनुसार, जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के दायरे में आने वाले बड़ग मार्ग पर स्थित खड़ोण नाले में टिप्पर एचपी 71-048 चूना पत्थर खाली करने के बाद वापस माइन पर जा रहा था। इसी बीच थोड़ी दूर जाने के बाद टिप्पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को ददाहु चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर कर दिया गया। हादसे के वक्त टिप्पर में पांच लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि अन्य एक व्यक्ति ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, दोनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया है। टिप्पर में सवार लोगों में दो सगे भाई थे, जिनमें से एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। रविंद्र (20) पुत्र बलवीर सिंह निवासी गांव धवाडी और जगिया (47) निवासी गांव गनोग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अशोक (26) पुत्र मेला राम गांव नेरा बाग की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। घायलों की पहचान संजय (22) पुत्र मेला राम निवासी गांव नेरा बाग और पवन उर्फ निखिल (19) निवासी गांव चांबी के रूप में हुई है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना संगड़ाह की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। एएसआई संगड़ाह बालाराम ठाकुर का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page