-
Advertisement
#Kullu: आधी रात को DJ पर हो रहा था धमाल, मौके पर पहुंची Police- तीन धरे
कुल्लू। जिला कुल्लू (#Kullu) की मणिकर्ण घाटी के कसोल में आधी रात को डीजे (DJ) बजाकर धमाल मचाना तीन युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया और डीजे का सामान भी जब्त कर लिया। बता दें कि कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को लेकर हिमाचल के चार जिलों में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया गया है। कर्फ्यू पांच जनवरी तक कुल्लू सहित शिमला (Shimla), कांगड़ा व मंडी (Mandi) में लागू है।
यह भी पढ़ें: इस देश के राष्ट्रपति को महिला संग Selfie खिंचवाना पड़ा महंगा, चुकाना पड़ा ढाई लाख जुर्माना
एसपी कुल्लू गौरव सिंह (SP Kullu Gaurav Singh) ने बताया कि पुलिस की टीम बीती रात गश्त पर कुल्लू, भुंतर, जरी व कसोल में थी। पुलिस टीम जब समय करीब 1:15 बजे रात गांव छलाल नजदीक फ्रीडम कैफे से थोड़ी दूरी पर मौजुद थी तो कैफे की तरफ से जोर-जोर से डीजे, म्यूजिक बजने की आवाज सुनाई दे रही थी। पुलिस (Police) टीम ने मौके पर जाकर पाया कि करीब 100 से 150 महिला व पुरुष पर्यटक म्यूजिक पर नाच रहे थे, जो पुलिस टीम को देखकर भाग गए। एक व्यक्ति जो स्टेज लगाकर डीजे बजा रहा था। पूछने पर उसने नाम ऋषभ भदौला (25) पुत्र विनोद भदौला निवासी आदर्श गांव ऋषिकेश उतराखंड बताया। ऋषभ बिना अनुमति के डीजे बजा रहा था। ऋषभ के सहयोगी दिनेश कुमार उर्फ ओमी (33) पुत्र चेत राम निवासी गांव चौहकी डाकघर जरी तहसील भुंतर जिला कुल्लू व अंकुर पारिक (34) पुत्र भगत सरण वोहरा निवासी एसडब्ल्यू-40 स्वामी वाग दयाल वाग आगरा उत्तर प्रदेश (UP) ने पार्टी आयोजित करवाकर 100 से 150 लोगों की भीड़ एकत्रित की। उपरोक्त तीनों युवकों ने कोविड-19 महामारी को लेकर जारी आदेशों की अवहेलना करके वैश्विक महामारी के संक्रमण फैलाने का अंदेशा पाया गया, जिस पर इनको गिरफ्तार (Arrest) किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने डीजे का सामान जब्त कर लिया है। इसमें 2 म्यूजिक बाक्स, एक लैपटॉप, एक कंट्रोलर व एक म्यूजिक मिक्सर अपने कब्जे में ले लिया है।