-
Advertisement
Himachal Cabinet:पसंद अनुसार लैपटॉप और टैबलेट खरीद सकेंगे टॉपर्स
Himachal Cabinet: शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक (Cabinet meeting)सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई। कैबिनेट की बैठक में बजट में की गई घोषणाओं को मंजूरी दी गई। श्रीनिवास रामानुजन डिजिटल डिवाइस योजना के अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियों को 25 हजार रुपये तक की राशि तक प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण पद्धति अपनाने को अपनी स्वीकृति प्रदान की। पूर्व में मेधावी छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (Electronic Development Corporation)के माध्यम से एक जैसे लैपटॉप दिए जाते थे।सरकार ने बच्चों की उनकी पसंद का लैपटॉप या फिर टैबलेट की खरीद देने के मकसद से नकद राशि देने का निर्णय लिया है। यह राशि 10,500 बच्चों को दी जाएगी। लैपटॉप और टैबलेट खरीद के बिल विभाग को देने के बाद यह राशि बच्चों के बैंक खातों में डाली जाएगी।
ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों (म्युनिसिपेलेटीज) की वित्तीय स्थिति की समीक्षा और प्रदेश सरकार को इस संदर्भ में संस्तुति प्रदान करने के दृष्टिगत 7वें राज्य वित्त आयोग के गठन का निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़े:हिमाचल के सीएम सुक्खू ही रहेंगे, आपसी तालमेल के लिए बनेगी कमेटी
डेढ़ लाख श्रमिक आएंगे आयुष्मान भारत योजना
हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत डेढ़ लाख श्रमिकों, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया गया।
हिमाचल प्रदेश औद्योगिक निवेश नीति-2019 के तहत और मदों को शामिल करने का निर्णय लिया ताकि सूचना प्रौद्योगिकी, आयुष, स्वास्थ्य, पर्यटन और शिक्षा इत्यादि विभिन्न सेवा क्षेत्रों में और अधिक निवेश आकर्षित किया जा सके।
50 फीसदी डॉक्टर जाएंगे हार्ड एरिया में
प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए 140 आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति को भी मंजूरी प्रदान की गई।
पूर्व पॉलिसी के अनुसार, 100 प्रतिशत डॉक्टरों को कठिन जिलों में पोस्टिंग की जानी थी। मगर कैबिनेट ने 50 फीसदी डॉक्टरों को ही हार्ड एरिया वाले जिलों में तैनाती देने का निर्णय लिया है। शेष 50 प्रतिशत डॉक्टरों को सामान्य एरिया में भेजा जाए
एसएमसी व कंप्यूटर टीचर, मल्टी टॉस्क वर्कर को बढ़ा हुआ मानदेय
- आंगनबाड़ी वर्कर, पंचायत, शहरी निकाय जन प्रतिनिधि, नंबरदार, सिलाई टीचर, एसएमसी व कंप्यूटर टीचर, मल्टी टॉस्क वर्कर इत्यादि को एक अप्रैल 2024 से बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। इसकी घोषणा भी सीएम सुक्खू ने 2024-25 के बजट भाषण में की है। इससे लगभग सवा लाख लोग लाभान्वित होंगे।
- शिमला जिला स्थित 50 बिस्तर क्षमता वाले नागरिक अस्पताल सुन्नी को 100 बिस्तर क्षमता के नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।
- कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के सुरानी में एक नया विकास खंड खोलने का भी निर्णय लिया गया।
- शिमला जिला के कोटखाई क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला, बाघी को राजकीय केन्द्र प्राथमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।
संजू