-
Advertisement
LIVE: वर्षाबाधित मैच में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 246 रन का टारगेट
धर्मशाला। दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड (South Africa vs Netherlands) के बीच मंगलवार को यहां खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (CWC 23) के 15वें मुकाबले में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। अब दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 246 रन का लक्ष्य है।
विकेटकीपर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (69 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 78 रन) को छोड़कर आर्यन दत्त की 9 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 23 रन की छोटी पारी शानदार रही। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी, मार्को जानसन और कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट अपने नाम किए।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। मैच का ताजा अपडेट यह है कि नीदरलैंड ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं। दक्षिण अफ्रीकी पेसर कगिसो रबाडा ने विक्रमजीत सिंह का विकेट लिया। वे केवल 2 रन ही बना सके।
इससे पहले बारिश ने टॉस में बाधा डाली और जब टॉस हुआ तो उसके बाद बारिश (Rain Delayed The Match) फिर शुरू हो गई। बारिश ने फिर करीब एक घंटे तक अड़ंगा डाला और मैच 4 बजे शुरू हो पाया। इस लेटलतीफी के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 43 कर दी गई है।
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के लिए इस तरह का मौसम खासा फायदेमंद है। इसीलिए कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीतने के तुरंत बाद नीदरलैंड को पहले खेलने बुला लिया। नीदरलैंड को वर्ल्ड कप में पहली जीत का इंतजार है।
यहां के एपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे मैच पर सुबह से ही संशय के बादल मंडराने लगे थे। धर्मशाला (Dharamshala) में मंगलवार सुबह तेज बारिश हुई। पिच पर कवर नहीं हटाए जा सके। लेकिन बारिश बंद होने के बाद करीब 1 बजे कवर्स (Covers) हटाए गए और दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों को वॉर्म अप करते देखा गया।
मैच स्थगित हुआ तो…
दक्षिण अफ्रीका के लिए यह अहम मैच है। उसने वर्ल्ड कप के शुरुआती दोनों मैच जीते हैं। वह नीदरलैंड को यहां हराकर टूर्नामेंट में सेमीफाइनल (Semifinal) की राह आसान करना चाहेगी। वहीं नीदरलैंड को इस मैच में वापसी करने की उम्मीद है। दोनों पर बारिश का साया मंडराने लगा है। अगर मैच बारिश के कारण स्थगित होता है तो दक्षिण अफ्रीका के साथ यह तीसरी बार होगा।
दक्षिण अफ्रीकी टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डिकॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन , लिज़ाद विलियम्स।
नीदरलैंड की टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन, वेस्ली बारेसी, साकिब जुल्फिकार , शारिज अहमद और साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट।