-
Advertisement
पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र साबित होगा देव लोक
सीएम जय राम ठाकुर ने आज मनाली (Manali) के निकट बड़ाग्रां बिहाल में सार्वजनिक निजी भागेदारी के अन्तर्गत 46 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित पारम्परिक कला एवं शिल्प केन्द्र (Traditional Arts and Crafts Center) का लोकार्पण किया। सीएम ने कहा कि मनाली विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है और एशियन डेवल्पमेंट बैंक की परियोजना पारम्परिक कला एवं शिल्प केन्द्र देव लोक (Dev Lok) यहां आने वाले कला प्रेमियों और पर्यटकों के लिए उत्कृष्ट स्थल साबित होगा। यह महत्वाकांक्षी परियोजना प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश ना केवल प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए जाना जाता है, बल्कि पर्वतारोहण, रॉक क्लाइबिंग, रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग जैसे साहसिक खेलों के लिए भी यह आदर्श स्थल है।
यह भी पढ़ें- एक से तीन प्रतिशत वोट लेकर निर्दलीय और छोटे दल बदल डालते हैं नतीजों के समीकरण
जय राम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से स्थानीय बुनकरों और कारीगरों को अपने उत्पाद के प्रोत्साहनए प्रदर्शन और बाजार उपलब्ध करने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि 22 एकड़ में फैली यह परियोजना साहसिक पर्यटन प्रेमियों के लिए आकर्षण का केन्द्र साबित होगी। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि देव लोक इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के लिए एक बड़ा आर्कषण होगा। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से पर्यटकों को हिमाचल प्रदेश की समृद्ध और विविध इतिहास के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने इस महत्वाकांक्षी योजना में स्थानीय लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए दीपा साही का आभार व्यक्त किया।
अभिनेता, निर्देशक और देव लोक के प्रमोटर दीपा साही और केतन मेहता ने सीएम का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रोत्साहित तथा संरक्षित करने में मील पत्थर साबित होगा। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक गुरूदेव शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।