-
Advertisement
कोरोना कर्फ्यू के बीच ढील कुछ ऐसी-तस्वीरें कर देंगी सब कुछ बयां
कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) चल रहा है,सुबह के वक्त हिमाचल के हर जिला में अपने-अपने हिसाब से तीन-तीन घंटे की ढील मिली हुई है। रोजाना जरूरी सामान की दुकानें खुलती हैं,ताकि लोग रोजमर्रा की जरूरतों का सामान खरीद सकें। लेकिन यहां तो हालात ऐसे हैं कि मानों इन तीन घंटों में सब कुछ खरीदकर ही जाना है। मतलब भीड़ (Crowd) इतनी उमड़ती है कि कोरोना कर्फ्यू भी डर जाए। भीड़ के साथ ही वाहनों का हुजूम देखने को मिलता है, इसके चलते यातायात जाम (Traffic Jams) भी लगा नजर आता है। सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का मतलब कोई नहीं,अब 31 मई से ये तीन से बढ़कर पांच घंटे हो जाएंगे,हाल शायद फिर भी सुधर नहीं पाएंगे।
यह भी पढ़ें: कोरोना कर्फ़्यू जयराम सरकार के लिए आफत,कांग्रेस आरोप लगा रही-भाजपाई दुहाई दे रहे