-
Advertisement
छैला में पलटा बेकाबू ट्राला; नीचे दबी 4 गाड़ियां, दो लोगों की मौत
शिमला। शिमला जिले के छैला में मंगलवार शाम सेब से लदे एक ट्राले के पलटने (Truck Overturn) से उसकी चपेट में चार गाड़ियां आ गईं। इस हादसे में कार सवार एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। इनके शव ठियोग (Theog) अस्पताल लाए जा रहे है।
बताया जा रहा है नारकंडा से ट्राला सेब लेकर राजगढ़-सोलन होते हुए हिमाचल से बाहर की मंडी को जा रहा था। इस बीच, चालक गलती से छैला कैंची से सैंज-राजगढ़ के बजाय छैला बाजार की ओर चला गया। लेकिन छैला बाजार पहुंचने से पहले ही यह हादसा हो गया और बेकाबू ट्राला सड़क पर पलट गया।
यह भी पढ़े:चंडीगढ़-मनाली NH: जीप पर गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानें, ड्राईवर ने कूदकर बचाई जान
गाड़ी के नीचे से निकले दो शव
ट्राले की चपेट में कुल चार गाड़ियां आई। तीन गाड़ियों को ट्राले की टक्कर से काफी नुकसान हुआ है,जबकि चौथी गाड़ी नंबर HP 30 0661 इसके नीचे दब गई। इसे जेसीबी और एलएनटी की मदद से ट्राले के नीचे से निकाला गया। गाड़ी के नीचे से दो लोगों के शव बरामद किए गए। पुलिस की अब तक जांच में हादसे की वजह ट्राले के ब्रेक फेल (Break Fail) होना है। घटनास्थल पर कई सेब व्यापारी भी मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे और पुलिस जवान भी मौके पर तैनात थे। इस दौरान ट्राला गाड़ियों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया।