-
Advertisement
खनन लीज पर पंगा
ऊना। जिला ऊना में खनन लीज को लेकर एक बार फिर खूनी झड़प का मामला सामने आया है। वारदात में सोमवार रात को संतोषगढ़ कस्बे से सटे खानपुर में खनन लीज होल्डर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। खनन लीज की जगह पर हुई इस खूनी वारदात में घायल पीड़ित गुरदीप ने बताया कि वो लीज पर खनन गतिविधियों को नियमों के अनुसार अंजाम दे रहे हैं, लेकिन अवैध खनन करने वाले लोग उनके काम को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें उन्होंने कामयाब नहीं होने दिया। इसपर दूसरा पक्ष हथियारों के साथ लीज लैंड पर पहुंचा और पीड़ित पर हमला कर दिया। पीड़ित का कहना है कि करीब दो दर्जन आरोपी सवार होकर मौके पर पहुंचे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस में दी गई शिकायत में बताया गया है कि हिंसा के दौरान पीड़ित की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया। वहीं, मामले में एएसपी ऊना विनोद धीमान ने बताया कि संतोषगढ़ पुलिस चौकी में कुछ लोगों ने पहुंचकर मारपीट के संबंध में मामला दर्ज करवाया है। घटना खनन गतिविधियों को लेकर हुई है, जिसमें घायल हुए तीन लोगों का मेडिकल करवाया गया है। आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।