-
Advertisement
हिमाचल: आग में दो मंजिला मकान जला, गौशाला में लगी आग में महिला झुलसी
चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में आग लगने से एक दो मंजिला मकान (Two-Storey House) जल गया। वहीं आग पर काबू पाने के चक्कर में एक महिला भी झुलस (Woman Scorched) गई। जिसे सिविल अस्पताल डलहौजी में दाखिल किया गया है। घटना चंबा (Chamba) जिले में मोड़ा पंचायत के काशमी गांव और बनीखेत में हुई हैं। इस दो मंजिला मकान में आठ कमरे थे। इस आगजनी में लाखों के नुकसान का अनुमान है। बताया जा रहा है कि भयंकर रूप धारण कर चुकी आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने पानी के टैंक को ही तोड़ दिया और आग पर काबू पाया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार टेक चंद वर्मा व उप प्रधान महिंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं एक आग की दूसरी घटना बनीखेत की ग्राम पंचायत मेल के गांव बासा से सामने आई है। यहां जंगल की आग एक गौशाला तक पहुंच गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: जंगल की आग ने जलाया HPMC का CA स्टोर, करोड़ों के सेब पर मंडराया खतरा
आग को अपनी और बढ़ता देख गौशाला (Cowshed) में बंधे पशुओं में अफरा तफरी मच गई और उनमें भगदड़ मच गई। आवाजें आने पर जब गौशाला का मालिक गौशाला की ओर गया तो जंगल की आग को देखकर हैरान रह गया। जब अंदर जाकर देखा तो दो मवेशी आग में झुलसने से दम तोड़ चुके थे। गौशाला के मालिक करनैल और उसकी पत्नी गौड़ी देवी ने तुरंत अन्य पशुओं को खोल कर बाहर निकाला और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस दौरान आग की चपेट में आने से गोड़ी देवी भी झुलस गईं। शुक्रवार सुबह भटियात के विधायक बिक्रम सिंह जरयाल नागरिक अस्पताल डलहौजी पहुंचे। यहां उन्होंने आग से झुलसी महिला का कुशलक्षेम जाना। पीड़ित महिला के परिजनों को मौके पर तीन हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई। वहींए गोशाला को आग से एक लाख का नुकसान हुआ है। उपमंडलाधिकारी ने बताया कि राजस्व विभाग की रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित परिवार को राहत राशि प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें: शिमला के कृष्णानगर में आग- दो सिलेंडर फटे, 2 ढारे भी जलकर राख
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…