-
Advertisement
चुराह में अग्निकांड: सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान जलकर स्वाहा
Fire Incident: चंबा। चुराह (Churah) उपमंडल ग्राम पंचायत शंतेवा चिल्ली के गांव रूंडाल में भीषण अग्निकांड (Massive Fire) हुआ है। बताया जा रहा है कि घर में शादी समारोह की तैयारियों के चलते सिलेंडर फटने (Cylinder Burst) से दो मंजिला मकान जलकर स्वाहा हो गया है। आगजनी की इस घटना से पूरा घर जलकर जमींदोज हो गया है। प्रभावित परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार, प्रभावित की पहचान परसोत्तम पुत्र कदारा गांव रूंडाल ग्राम पंचायत शंतेवा चिल्ली तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम सहित उपमंडलाधिकारी चुराह मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि दो दिन के बाद घर में शादी थी। अग्निकांड (Fire Incident) के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। अग्निशमन विभाग की टीम और ग्रामीण आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।
-सुभाष महाजन