-
Advertisement
Jammu and Kashmir: अनंतनाग में दो आतंकी ढेर,श्रीनगर-बांदीपोरा में भी मुठभेड़ ,सर्च ऑपरेशन जारी
Two Terrorists Killed in Anantnag : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी (Two Terrorists Killed) मारे गए हैं। मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर जिले के शांगस-लारनू इलाके में हल्कन गली के पास हुई। मारे गए दोनों आतंकियों में एक विदेशी और दूसरा स्थानीय बताया गया है। एक आतंकी अभी भी छिप कर फायरिंग कर रहा है। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन (Security Forces Search Operation Continues) अभी भी जारी है।
36 घंटे में तीसरा एनकाउंटर
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में 36 घंटे में यह तीसरा (Encounter) एनकाउंटर है। श्रीनगर के खान्यार और बांदीपोरा के पन्नेर में भी मुठभेड़ चल रही है। श्रीनगर एनकाउंटर में 2.3 आतंकी छिपे हुए बताए जा रहे हैं। बांदीपोरा में आतंकियों की संख्या की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। तीनों ही एनकाउंटर की लोकेशन पर जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) भी पहुंची हुई है। तीनों जगह पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है, वाहनों की जांच की जा रही है, ड्रोन से भी निगरानी हो रही है। इसी बीच, श्रीनगर के ही रावलपुरा इलाके (Rawalpura area of Srinagar) में सेना का एक जवान एक्सीडेंटल फायरिंग के चलते शहीद हो गया।
-राशिद