-
Advertisement
Udaipur/ Lahaul Spiti/cricket
/
HP-1
/
Dec 29 20231 year ago
जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के उदयपुर में बुहारी क्लब सलपट की ओर से आयोजित मंगल चंद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबला SP इलेवन और SHO इलेवन के बीच खेला गया। इस मैच में प्रधान ग्राम पंचायत उदयपुर लक्ष्मण ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उनके साथ उपप्रधान गौपाल गौड़ व सलग्रा के उपप्रधान लालचंद विशेष रूप से उपस्थित रहें। इस रोमांचक मैच में SP इलेवन ने SHO इलेवन को दो रनों से शिकस्त दी।
Tags