-
Advertisement
उमंग सिंघार ने टटोली कार्यकर्ताओं की नब्ज, बोले- जमीनी स्तर पर आकलन के बाद दिया जाएगा टिकट
मंडी। कांग्रेस (Congress) का शीर्ष नेतृत्व हिमाचल के विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election) में जमीनी स्तर का नेता उतारना चाहता है। विधानसभा चुनावों में उसी को टिकट दिया जाएगा जिसे जनता चाहती हो। यह बात शनिवार को कांग्रेस पार्टी केंद्रीय चुनाव कमेटी के सदस्य उमंग सिंघार (Umang Singhar ) ने गांधी भवन मंडी में कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के उपरांत कहीं।
उमंग सिंघार ने कहा कि मंडी जिला में एक विधानसभा क्षेत्र से 5 से 10 कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि नाचन विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है। लेकिन जमीनी स्तर पर आकलन करने के बाद ही टिकट (Ticket) दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: प्रदेश में कांग्रेस बीजेपी के मिशन रिपीट को करेगी डिफीट : प्रतिभा सिंह
उमंग सिंघार ने मंडी जिला के 10 विधानसभा सीटों में उम्मीदवार (Candidate) के चयन के लिए कार्यकर्ताओं से फीडबैक (Feedback) लिया। उन्होंने एक एक कर सभी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को बुलाकर बात की।
बता दें कि साल के अंत में हिमाचल में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। टिकट दावेदारों की आवेदन प्रक्रिया के बाद स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य (Screening Committee Member) सभी जिलों में जाकर नेता व कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल रहे हैं। 15 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी दिल्ली में आलाकमान के पास हिमाचल की फीडबैक रखेगी। केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी इस पर फैसला लेगी। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर, रंगीला राम राव, प्रकाश चौधरी, चंपा ठाकुर, चेतराम ठाकुर, सुरेंद्र सिंह सहित अन्य नेता स्क्रीनिंग कमेटी के मेंबर से मिले और अपना पक्ष रखा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group