-
Advertisement
Una || City Councils || Took The Oath
ऊना के तहत पड़ती तीन नगर परिषदों में ऊना, मैहतपुर-बसदेहड़ा और संतोषगढ़ में प्रदेश सरकार द्वारा 12 पार्षद मनोनीत किए गए हैं। मंगलवार को जिला मुख्यालय के डीआरडीए सभागार में इन सभी पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सतपाल रायजादा विशेष रूप से मौजूद रहे। एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान ने सभी पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जबकि ऊना नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष बाबा अमरजोत सिंह बेदी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।