-
Advertisement
शिव के अभिषेक को उमड़े श्रद्धालु आराधना के लिए भक्तों की कतारें
ऊना। जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव चताड़ा स्थित बनौड़े महादेव मंदिर में श्रावण माह के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही। भगवान महादेव का अभिषेक करने और बेलपत्र चढ़ाने के लिए श्रद्धालु तड़के से ही मंदिर परिसर में कतारों में लगना शुरू हो गए थे। हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारों के बीच श्रद्धालु मंदिर परिसर में बाबा विश्वनाथ के अर्धनारीश्वर रूप के पूजन के बाद अन्य शिवलिंग का भी पूजन कर रहे थे। सावन माह के उपलक्ष्य में मंदिर कमेटी की तरफ से शिव पुराण कथा का भी आयोजन किया गया है जिसमें प्रसिद्ध कथा वाचक पुनीत गिरी महाराज श्रद्धालुओं को कथा से भावविभोर कर रहे हैं। वही मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर कमेटी द्वारा खीर मालपुए का लंगर भी लगाया गया। गौरतलब है कि यह मंदिर पांडव काल से निर्मित है और यहां पर भगवान शिव अर्धनारीश्वर रूप में स्वयंभू प्रकट हुए थे।