-
Advertisement
ऊना पुलिस इन एक्शनः एक ही रात में अवैध खनन में जुटे 16 वाहन पकड़े, खनन माफिया में हड़कंप
Himachal News: जिला ऊना में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक ताबड़तोड़ छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने खनन कार्य में लिप्त कुल 16 वाहनों को कब्जे में लिया, जिनमें टिप्पर, ट्रैक्टर और दो पोकलेन मशीनें शामिल हैं। यह अभियान जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ चलाया गया, जिससे अवैध खनन माफिया में हड़कंप मच गया। एएसपी संजीव कुमार भाटिया ने बताया कि जिले में अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल किया जा रहा है और इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेंगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति इस गैरकानूनी गतिविधि में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
विशेष अभियान चलाया
जिला पुलिस ने 27 और 28 अक्तूबर की मध्यरात्रि में जिला ऊना के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान थाना हरोली क्षेत्र से छह टिप्पर और दो पोकलेन मशीनें पकड़ी गईं। थाना गगरेट व सदर ऊना से एक-एक टिप्पर, थाना टाहलीवाल से एक टिप्पर और एक ट्रैक्टर, पुलिस चौकी शहर ऊना से एक ट्रैक्टर, पुलिस चौकी पंडोगा से एक टिप्पर और पुलिस चौकी संतोषगढ़ से दो ट्रैक्टर पकड़े गए। कुल मिलाकर 16 वाहनों के चालान किए गए हैं जिन्हें आगामी कार्रवाई हेतु अदालत भेजा जा रहा है।
अवैध खनन की सूचना तुरंत पुलिस को दें
एएसपी ऊना संजीव कुमार भाटिया ने कहा कि जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस पूरी गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि खनन माफिया पर नकेल कसने के लिए रात के समय भी विशेष गश्त व निगरानी की जा रही है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे अवैध खनन जैसी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।
सुनैना जसवाल
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
