-
Advertisement
UnaPolice/Haroli/Raid
ऊना पुलिस द्वारा हरोली उपमंडल के लोअर बढेड़ा गांव में फर्जी नशा निवारण केंद्र पर छापेमारी करते हुए 33 मरीजों को रेस्क्यू किया गया है। साथ ही इस केंद्र को पूरी तरह बंद कर दिया है। घटना को लेकर पंजाब के पांच और स्थानीय एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस छापेमारी को डीएसपी हरोली मोहन रावत और उनकी टीम ने अंजाम दिया है। इस फर्जी केंद्र से रेस्क्यू किए गए मरीजों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। घटना के संबंध में संचालकों और प्रबंधन वर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।