-
Advertisement
UPI ID | NPCI | Third Party Apps |
आपकी यूपीआई आईडी को लेकर एक बेहद जरूरी खबर आई है. सभी बैंक और PhonePe और Google Pay जैसे थर्ड पार्टी एप निष्क्रिय पड़ी यूपीआई आईडी को बंद करने जा रहे हैं. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने सभी बैंक और थर्ड पार्टी ऐप को निर्देश दिया है कि वह उन आईडी को बंद करें, जिनमें एक साल से कोई लेनदेन नहीं हुआ है. इसके लिए एनपीसीआई ने 31 दिसंबर तक का समय दिया है. इसलिए हर हाल में आप इस तारीख से पहले अपनी यूपीआई आईडी को एक्टिव कर लें. बैंक यूपीआई आईडी को डीएक्टिवेट करने से पहले यूजर्स को ईमेल या मैसेज के जरिए नोटिफिकेशन भी भेजेगा. एनपीसीआई के इस कदम से यूपीआई ट्रांजैक्शन पहले से भी ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगे. साथ ही गलत ट्रांजेक्शन भी बंद हो जाएंगे. एनपीसीआई के नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, सभी थर्ड पार्टी एप और पीएसपी बैंक निष्क्रिय ग्राहकों की यूपीआई आईडी और उससे जुड़े मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन करेंगे.