-
Advertisement
#FarmersProtest : उत्तराखंड में किसानों ने किया राजभवन के लिए कूच, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
देहरादून। किसान प्रदर्शनों (Farmers Protest) की आग अब उत्तराखंड (Uttarakhand) तक भी जा पहुंची है। प्रदर्शनकारियों को राजभवन (Rajbhawan) पहुंचने से रोकने के लिए राजधानी छावनी में तबदील हो चुकी है। साथ ही किसानों (Farmers) को रोकने के लिए देहरादून के आशारोड़ी चेक पोस्ट (Asharodi Check Post) पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। राजभवन कूच कर रहे किसानों ने बैरिकेडिंग (Barricading) भी तोड़ दी है। प्रदर्शकारी किसान काफी ज्यादा संख्या में हैं। राजभवन कूच के लिए निकले प्रदर्शनकारी किसानों की भानियावाला और हर्रावाला में पुलिस (Police) के साथ काफी ज्यादा नोंक-झोंक भी हुई।
यह भी पढ़ें: #FarmersProtest : सरकार के वार्ता प्रस्ताव पर किसान यूनियन आज ले सकती हैं फैसला
जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन के समर्थन में उत्तराखंड संवैधानिक अधिकारी संरक्षण मंच के कार्यकर्ता राजभवन कूच कर रहे है। इसके अलावा बड़ी संख्या में दिल्ली में प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के लिए भी उत्तराखंड संवैधानिक अधिकारी संरक्षण मंच के बैनर तले किसान दिल्ली रवाना होंगे। ये किसान 24 जनवरी को दिल्ली के लिए कूच करेंगे। इससे पहले आज किसान प्रदर्शन के समर्थन में मंच ने ट्रैक्टर रैली निकाली। ये रैली भानियावाला लक्ष्मी वाला ओवरब्रिज से होते हुए टोल बैरियर पहुंची, लेकिन टोल बैरियर पर पुलिस ने रैली को रोक दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक भी देखने को मिली।