-
Advertisement
CM | Helicopter Landing | Crowd |
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के हाल में चकराता के दौरे के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर भीड़ के बीच हेलीपैड पर उतर रहा है। उस वक्त धामी के स्वागत के लिए हेलीपैड पर सांस्कृतिक दल के कलाकार मौजूद थे। हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के वक्त धूल उडती दिख रही है। गनीमत ये रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस मामले पर डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड में कई बार हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ती है। कई बार हेलीपैड पर तीर्थयात्री या स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा होती है जिस कारण हादसे होने की आशंका भी रहती है इसके मद्देनजर अब उत्तराखंड में संचालित सभी हेलीपैड पर अतिरिक्त यात्रियों को जाने पर बैन लगा दिया गया है।