-
Advertisement
वैष्णो देवी से आई खुशखबरीः सात घंटे की चढ़ाई अब महज एक घंटे में होगी पूरी,जानिए कब से ले पाएंगे लाभ
Vaishno Devi Ropeway : वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए देशभर से लाखों (Devotees) श्रद्धालु दर्शनों को पहुंचते हैं। इसके लिए वह कटरा से 14 किलोमीटर (14 Kilometers From Katra) की चढ़ाई करते माता के दर्शनों के लिए भवन पहुंचे हैं,इस दौरान उन्हें सात घंटे का वक्त कम से कम लगता है। लेकिन अब कुछ ऐसा होने वाला है कि ये सफर मात्र एक घंटे में ही पूरा कर लिया जाएगा। दरअसल वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड अब (Katra to Sanjichhat) कटरा से लेकर सांझीछत तक रोपवे (Ropeway) तैयार करने जा रही है।
कटरा से वैष्णो देवी तक की यात्रा 14 किमी
कटरा से वैष्णो देवी (Katra to Vaishno Devi) तक की यात्रा 14 किमी की है। जिसे पैदल चढने में श्रद्धालुओं को कम से कम सात घंटे का समय लग जाता है। वहीं अगर कोई घोड़े पर यह सफर करना चाहता है तो भी उसे तीन से चार घंटे लगते हैं। हेलीकॉप्टर के जरिए कटरा से सांझी छत जाने वाले श्रद्धालुओं को भी वहां से अढाई किमी तक की पैदल यात्रा करनी ही पड़ती है, जिसमें दो से अढाई घंटे लग जाते हैं। लेकिन अब सरकार एक ऐसी सुविधा तैयार करने जा रही है, जिससे कटरा से भवन तक का सारा सफर महज (Just One Hour) एक घंटे में हो जाएगा।
रोपवे पर करीब 300 करोड़ रुपए खर्च होंगे
वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Vaishno Devi Shrine Board) कटरा से लेकर सांझीछत तक रोपवे तैयार करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट पर करीब 300 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस रोपवे के जरिए दिनभर में करीब एक हजार श्रद्धालु आवागमन कर सकेंगे। इस रोपवे के वर्ष 2026 से चालू होने की बात कही जा रही है। स परियोजना के पूरा होने से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।
बुजुर्गों.बच्चों को खासी सुविधा होगी
कटरा-सांझी छत रोपवे (Katra-Sanji Chhat Ropeway) शुरू होने से वैष्णो देवी जाने वालों की संख्या में और इजाफा होगा। अभी तक जो लोग पैदल या घोड़े पर चलने में खुद को असमर्थ पाते थे, वे रोपवे के जरिए कटरा से सांझी छत पहुंच सकेंगे। वहां से भवन तक की अढ़ाई किमी की दूरी वे पैदल, घोड़े या पालकी के जरिए बेहद आसानी से पूरी कर सकेंगे। इससे बुजुर्गों और बच्चों को खासी सुविधा होगी। इसके साथ ही वैष्णो देवी यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को अब एक और विकल्प मिल जाएगा।
20 नवंबर तक 86 लाख लोग कर चुके हैं दर्शन
वैष्णो देवी (Vaishno Devi) को हिंदुओं का बड़ा धाम माना जाता है। हर वर्ष लाखों श्रद्धालु मां के दर्शनों के लिए कटरा से करीब 14 किमी की चढ़ाई करके भवन पहुंचते है। बीते वर्ष करीब 95 लाख लोग वैष्णो देवी पहुंचे थे, इस साल 20 नवंबर तक 86 लाख लोग दर्शनों के लिए पहुंच चुके हैं। संभवतः 31 दिसंबर तक यह आंकड़ा एक करोड़ को पार कर जाएगा।
रोपवे प्रोजेक्ट का विरोध तेज
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा ताराकोट मार्ग (Tarakot Marg) पर बन रहे रोपवे प्रोजेक्ट का विरोध (Opposition To The Ropeway) तेज़ हो गया है। इस परियोजना को लेकर कटरा के दुकानदार (Katra Shopkeepers) और स्थानीय व्यवसायी सड़कों पर उतर आए हैं। दुकानदारों ने इसे अपनी आजीविका के लिए खतरा बताते हुए 72 घंटे की हड़ताल का ऐलान कर दिया है। इनका कहना है कि इस रोपवे के बनने से उनकी रोजी-रोटी पर संकट छा (livelihood in Danger) जाएगा। इससे कई परिवार प्रभावित होंगे।
-नीरज कुंदन