-
Advertisement
Himachal Accident News : अज्ञात वाहन ने युवक को कु#चला मौके पर मौ#त,परिजनों ने जमकर किया बवाल
Vehicle Crushed Young Man At Paonta Sahib Of Himachal पांवटा साहिब । हिमाचल प्रदेश (Sirmaur District of Himachal Pradesh) के सिरमौर जिला के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में अज्ञात वाहन ने एक युवक को कुचल (Unknown Vehicle Crushed Young Man) दिया। इससे युवक की मौके पर मौ#त (Death) हो गई। पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया है।
पांवटा साहिब अस्पताल में युवक के शव का पोस्टमार्टम (Post-Mortem) करवाया गया। इससे पहले परिजनों ने जमकर हंगामा (Hungama) काटा। पुलिस को कंट्रोल करना मुश्किल हो गया,लेकिन किसी तरह बाद में उन्हें समझा कर शांत किया गया। इसी बीच सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के आधार पर तीन गाड़ियों को पुलिस (Police) ने कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
-रमण कुमार