-
Advertisement
विजय देवरकोंडा अब 100 परिवारों में बांटेंगे ‘खुशी’ की कमाई के 1 करोड़
नई दिल्ली। साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने अपनी फिल्म ‘खुशी’ के सुपरहिट होते ही प्रशंसकों के 100 परिवारों को 1-1 लाख रुपए बांटने का ऐलान किया है। 1 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘खुशी’ को बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त रिस्पांस मिला है। फिल्म में विजय के साथ साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) लीड रोल में नजर आ रही हैं। इसकी कहानी ही नहीं, दोनों की जबरदस्त एक्टिंग ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है। शिवा निर्वाना के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के साथ विजय चार साल बाद स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आए। ये मूवी ओरिजिनल भाषा तेलुगु के साथ तमिल में भी रिलीज की गई है।
Just IN: Vijay Deverakonda to give ₹1 lac each to 100 families in the next 10 days.
Total – ₹ 1 cr
||#Kushi | #VijayDeverakonda|| pic.twitter.com/mpvGfO2t8H
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) September 4, 2023
100 परिवारों को देंगे इतने करोड़ रुपए
हाल में एक इवेंट में शामिल हुए विजय देवरकोंडा ने हजारों फैंस की भीड़ के सामने अपनी फिल्म की सक्सेज को लेकर बात करते हुए उनका धन्यवाद किया। इसके साथ ही विजय ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ‘खुशी’ से हुई कमाई से 1 करोड़ रुपए अलग-अलग 100 परिवारों (Donate 1 Crore Among 100 Families ) को देंगे। लाइगर एक्टर का ये वीडियो फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
यह भी पढ़े:केके मेनन की ‘गन, गोली और ईमानदारी’ पर केंद्रित ‘बंबई मेरी जान’ का ट्रेलर रिलीज
हर परिवार को एक लाख रुपए मिलेंगे
विजय देवरकोंडा ने कहा, ‘मैं अपनी खुशी शेयर करते हुए इस बात का ऐलान करना चाहता हूं कि मैं अपनी फिल्म की कमाई में से 1 करोड़ 100 अलग-अलग परिवारों में डिस्ट्रीब्यूट करूंगा। हर परिवार को 1 लाख रुपए मिलेंगे। ये पूरा पैसा मैं अपने पर्सनल अकाउंट से दूंगा। इसके लिए अब मेरी टीम काम करेगी। वह ऐसे सौ परिवार की लिस्ट बनाएगी, जिनको ये पैसा दिया जाएगा।’