-
Advertisement

तोहफे में पिता ने दी ऐसी चीज, देखते ही रो पड़ी बेटी, वीडियो हुई वायरल
मां-बाप अपने बच्चों की खुशी के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। कहा जाता है कि बेटी की पिता से और बेटे की मां से बॉन्डिंग सबसे मजबूत होती है। सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक वीडियो वायरल (Viral) हो रही है, जिसमें एक पिता अपनी बेटी को तोहफा देते हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- लड़की ने हाई हील्स में किया ऐसा कारनामा, वीडियो हुई वायरल
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पिता अपनी बेटी के साथ किसी मॉल में आए हुए हैं। वहीं, मॉल के गेमिंग जोन में जब बेटी गेम खेलने लगती है। इसी बीच उसके पिता उसके लिएल एक गिफ्ट लेकर आते हैं और बेटी को आखें बंद करने के कहते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बेटी आंखें बंद करके हाथ आगे करती हैं तो उसके पिता उसके हाथ में एक क्यूट कुत्ते का बच्चा रख देते हैं। जिसे देखने के बाद बच्ची खुशी के मारे रोने लग जाती है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @mira.shamova नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 13.8 मिलियन व्यूज और 836 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, बहुत सारे लोग वीडियो पर कॉमेंट्स भी कर रहे हैं।