-
Advertisement
Viral Video: ये है रिश्वत लेने का अजब अंदाज-नो गूगल पे, नो फोन पे, डॉयरेक्ट पॉकेट पे
हमारे आसपास रिश्वत ( Bribe) लेने-देने की आए दिन कई घटनाएं सामने आती रहती है। रिश्वत लेते हुए कोई कर्मचारी व अधिकारी पकड़े भी जाते हैं पर ये घटनाएं रुकने का नाम नहीं लेती । बस लेने व देने का तरीका बदल जाता है। वैसे तो रिश्वत बंद कमरों या फिर अकेले में देने के मामले सामने आते रहते हैं क्या आप ने कभी ऐसा देखा है कि बीच चौराहे पर किसी ने रिश्वत ली या दी हो। यकीन नहीं आ रहा है तो ये वीडियो देखिए। इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया ( Social media) पर वायरल( Viral) हो रहा है जिसमें एक महिला ट्रैफिक सिपाही सरेआम रिश्वत ले रही है।
No Google pay, No Phone pe, No UPI…… Direct Pocket pay 😂😂😂
Source :WA pic.twitter.com/EKo5g9E8ab— Jaane bhi do Yaro (@mat_jane_de_yar) December 18, 2020
वायरल वीडियो में एक महिला दोपहिया वाहन पर बैठी हुई दिखाई दे रही है, जबकि उसके साथ एक लड़की खड़ी है। दूसरी तरफ एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी खड़ी है। महिला पुलिस कर्मी लड़की को अपनी तरफ आने का इशारा करती है और उसके साथ बातचीत करती है। इसी बीच महिला पुलिस कर्मी टहलने का नाटक करती है, तभी लड़की अपनी जेब से नोट निकाली है और सफाई से महिला पुलिस कर्मी की पिछली जेब में डाल देती है। इसके बाद वह दोनों महिलाओं को एक इशारा करती है वो जा सकते हैं। महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी जेब पर हाथ फेरते हुए आगे निकल जाती है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब और कहां शूट किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है, जिसमें कैप्शन लिखा है, “नो गूगल पे, नो फोन पे, डायरेक्ट पॉकेट पे।