-
Advertisement
बेशर्मों की तरह मैदान में भिड़े विराट-गौतम गंभीर-बस मारपीट नहीं हुई, देखें वीडियो
अगर कोई सड़क पर चलता हुआ झगड़ा करे तो उसे इग्नोर किया जा सकता है,लेकिन क्रिकेट मैदान में बेशर्मों की तरह दो दिग्गज खिलाड़ी भिड़ (Clash) जाएं तो उसे इग्नोर नहीं किया जा सकता। आज हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें देखा जा सकता है कि क्रिकेट के मैदान में विराट कोहली-गौतम गंभीर जिस तरह से भिड रहे हैं,उनमें बस मारपीट नहीं हुई,बाकि सब कुछ हुआ। ये दोनों ही आपस में एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते हैं।
— 🤞विशाल🤞 (@Visl___) May 1, 2023
वर्ष 2013 में भी उलझे थे
मसला,लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Stadium in Lucknow) का है। मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर बहस बाजी करते दिख रहे हैं। वर्ष 2013 में भी विराट और गंभीर की मैदान पर भिड़ंत हुई थी। बैंगलोर की टीम लखनऊ को उन्हीं के घर पर 18 रन से इस मैच में हराने में सफल रही। इससे पहले दोनों के बीच इस सीजन आखिरी मुकाबला बैंगलोर में हुआ था। तब हाई स्कोरिंग मैच में लखनऊ ने बैंगलोर को उन्हीं के घर पर मात दी थी।
बहस के बाद बड़ा मामला
मैच के बाद यह विवाद लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक और (Virat Kohli) विराट कोहली के बीच हैंड-शेक करने की परंपरा के दौरान शुरू हुआ। अफगानिस्तान के गेंदबाज ने विराट से कुछ कहा, जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। उस वक्त जैसे- तैसे यह मामला शांत हो गया। इसके कुछ देर बाद लखनऊ के ओपनर काइल मेयर्स विराट के साथ चलते हुए कैमरे में कैद हुए। विराट और मेयर्स के बीच भी विवाद बढ़ता नजर आया, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने ओपनर को वहां से ले गए। ऐसा लग रहा था कि मामला यहां शांत हो गया है। लेकिन इसी बीच अचानक गंभीर तेजी से विराट की तरफ आगे बढ़े और दोनों आपस में उलझते हुए नजर आए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group