-
Advertisement
विराट कोहली के इस लेटेस्ट वीडियो ने मचाया धमाल, इसे कहते हैं गॉब्लेट स्क्वैट्स
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से खेला जाना है। इससे पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। कोहली ने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में 76 रन बनाए थे। वीडियो में कोहली जिम में कसरत कर रहे हैं।
विराट ने इसे सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किया है। उनकी इस एक्सरसाइज को गॉब्लेट स्क्वैट्स कहा जाता है जो कमर के नीचे के हिस्से यानी कोर को मजबूत करने के लिए की जाती है। कोहली ने इंस्टाग्राम (Intagram) पर जिम में गॉब्लेट स्क्वैट्स करते हुए अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ” मोबिलिटी और स्ट्रेंथ के लिए एक्सरसाइज कर रहा हूँ? गॉब्लेट स्क्वैट्स।”
500वां मैच खेलेंगे कोहली
वीडियो के बैकग्राउंड में एक पंजाबी गाना भी बज रहा है। डोमिनिका (Dominica Test) में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी के दम पर पारी और 141 रनों से जीत हासिल करने में कामयाब रही थी। इस मैच में कोहली ने 76 रनों की पारी जरूर खेली थी लेकिन वह काफी रक्षात्मक नजर आए थे। यही वजह है कि वह दूसरे टेस्ट में शतक के इरादे से मैदान में उतरेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया जब मैदान पर उतरेगी तो वह मैच कोहली का 500वां इंटरनेशनल मुकाबला होगा। विराट यह उपलब्धि हासिल करने वाले कुल 10वें और चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। ऐसा करके वह सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी जैसे दिग्गजों की खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।
यह भी पढ़े:भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम में शामिल हुआ यह खिलाड़ी