-
Advertisement
हिमाचल उपचुनाव के लिए वोटिंगः नालागढ़ में सबसे अधिक मतदान
Himachal Byelection: हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों नालागढ़, हमीरपुर और देहरा पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। सुबह सात बजे से वोटिंग (voting) शुरू हो गई है। मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। लोग कतारों में लग कर मतदान कर रहे हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह है।
सायं पांच बजे तक हमीरपुर में 65.8 फीसदी, नालागढ़ में 75.2फीसदी, देहरा में 63.9 फीसदी मतदान हुआ है।
हमीरपुर से बीजेपी प्रत्य़ाशी आशीष शर्मा ने बोहनी बूथ परपरिवार सहित मतदान किया। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने मटानी बूथ पर परिवार के साथ मतदान किया।
इन 3 सीटों पर कुल 13 उम्मीदवार (Candidate)मैदान में है। जिनके भाग्य का फैसला 2.59 लाख मतदाता मतदान करेंगे। देहरा व नालागढ़ में पांच-पांच और हमीरपुर में तीन उम्मीदवार मैदान में है।तीनों सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी (Congress and BJP) में है।सबकी नजरें देहरा सीट के उपचुनाव पर हैं। जहां से सीएम सुखविंदर सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर चुनाव लड़ रही हैं। उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह से है।
प्रदेश की तीनों सीटों पर मतदान के लिए 315 मतदान केंद्र बनाए गए है। इनमें 23 केंद्र संवेदनशील है। चुनाव आयोग (Election Commission)की गाइडलाइन के अनुसार मतदान से पहले मतदाताओं के बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली पर स्याही लगाई जाती है। लेकिन इस बार उपचुनाव में बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली पर स्याही लगाई जाएगी, क्योंकि प्रदेश में एक जून को हुए लोकसभा और छह विधानसभा उपचुनावों के दौरान लगाई गई स्याही अभी तक कई लोगों की नहीं मिट पाई है।