-
Advertisement
चुनाव से पहले वाक युद्ध: गारंटियों पर बरसे सत्ती तो रायजादा ने अनुराग पर साधा निशाना
Himachal Politics: ऊना। Lok Sabha Election 2024 से पहले बीजेपी और कांग्रेस (BJP-Congress) का वाक युद्ध जारी है। दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधे हुए हैं। एक तरफ जहां ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) ने कांग्रेस को घेरा है तो वहीं दूसरी ओर हिमाचल कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक सतपाल रायजादा (Satpal Raizada) ने अनुराग ठाकुर को निशाने पर लिया है और चार कार्यकाल का हिसाब मांगा है।
महिला वर्ग को गुमराह करने का आरोप
सतपाल सिंह सत्ती ने गुरुवार को ऊना जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर लोगों को विशेष रूप से महिला वर्ग को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को नजदीक आते देखकर सीएम ने आनन-फानन में बिना किसी बजट प्रावधान के महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए देने का ऐलान कर दिया है। वहीं, विधायक ने नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने पर पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ़ भी की।
नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करना सराहनीय
सत्ती ने केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने को सराहनीय करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस कानून के लागू होने से पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों को सुरक्षा उपलब्ध करवाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की इस मामले को लेकर दोहरी मानसिकता भी देश देख रहा है। यदि बांग्लादेश और म्यांमार जैसे देशों से रोहिंग्या घुसपैठ करके भारत में आते हैं तो विपक्षी पार्टियां उन्हें वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षा प्रदान करने को हाय तौबा मचाती हैं। लेकिन पड़ोसी देशों में यदि अल्पसंख्यकों के रूप में रह रहे हिंदुओं पर कोई अत्याचार होता है तो इसी विपक्ष की दोयम दर्जे की मानसिकता भी देश देखता है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करके पड़ोसी मुल्कों में प्रताड़ित चल रहे अल्पसंख्यक वर्ग को सुरक्षा प्रदान करने का कदम उठाया है।
रायजादा के निशाने पर अनुराग ठाकुर
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी द्वारा घोषित प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को निशाने पर लिया। गुरुवार को ऊना जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि अनुराग ठाकुर अगले लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जाकर पिछले चार कार्यकाल का हिसाब जनता को देने का कष्ट करें।
संसदीय क्षेत्र में कभी PGI सैटेलाइट सेंटर तो कभी मंदली लठियाणी पुल को लेकर जनता को गुमराह किया जाता रहा। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अनुराग ठाकुर को शिकस्त देकर संसदीय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेगी।
यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने का पैसा भी नहीं बचा, खड़गे का छलका दर्द
जनता अब BJP के बहकावे में नहीं आने वाली
सतपाल रायज़ादा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछले चार कार्यकाल में केवल मात्र जनता को मूर्ख बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने सिर्फ योजनाओं के शिलान्यास ही करवाए लेकिन किसी भी योजना का लोकार्पण नहीं करवा पाए। कभी PGI सैटलाइट सेंटर के नाम पर राजनीति हुई तो कभी मंदली के नाम पर लेकिन जनता अब BJP के बहकावे में नहीं आने वाली। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल में पांच गारंटी पूरी करते हुए कांग्रेस ने दृढ़ इच्छा शक्ति का उदाहरण पेश किया है लेकिन BJP के लोग पिछले 20 सालों से किए जा रहे वायदे भी भूलते जा रहे हैं।