-
Advertisement
WhatsApp यूजर्स की हो गई बल्ले-बल्ले, आ गया नया फीचर,अब मिस नहीं होंगे जरूरी मैसेज
WhatsApp Message Reminders Feature : पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग वाट्सऐप (WhatsApp) समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट लाता रहता है। यूजर्स के लिए कंपनी ने फिर से एक बार नया फीचर (New Feature) जोड़ा है। वाट्सऐप का नया फीचर अब यूजर्स को जरूरी मैसेज (Important Message) भूलने नहीं देगा। वॉट्सऐप का Message Reminders फीचर यूजर्स को उन मैसेज का रिमाइंड कराएगा जो उन्होंने अभी तक पढ़ा नहीं होगा। पहले यह रिमाइंडर फीचर (Reminders Feature) सिर्फ स्टेटस अपडेट के लिए उपलब्ध था, हालांकि, ये फीचर अभी कुछ ही यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है लेकिन टेस्टिंग के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।
दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.25.29: what's new?
WhatsApp is rolling out a reminder notification feature for chat messages, and it's available to some beta testers!https://t.co/Ap4vjMlHQy pic.twitter.com/d2rPRVrSbM
— WABetaInfo (@WABetaInfo) December 7, 2024
वाट्सऐप दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला (Instant Messaging App) इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। इसकी मुख्य वजह कंपनी इसमें लगातार नए फीचर्स जोड़ते रहती है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि वाट्सऐप का लुक बदलने वाला है। इस मैसेजिंग ऐप में अब टाइपिंग इंडिकेटर जोड़ा है, जो चैटिंग का एक्सपीरियंस बेहतर बना देगा। वाट्सऐप के इस टाइपिंग इंडिकेटर (Typing Indicator) फीचर में यूजर्स को मैसेज टाइप करते समय विजुअल साइन दिखाई देगा। यह फीचर वन-ऑनवन या ग्रुप चैट्स दोनों में काम करेगा। हाल ही में कंपनी ने वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट्स फीचर(Voice Message Transcripts Feature) को ऐप में जोड़ा था, जिसके जरिए यूजर्स वॉयस मैसेज का ट्रांसक्रिप्ट पढ़ सकते हैं। यह फीचर बोरिंग वाली साइन की जगल विजुअल क्यू दिखाएगा। यह क्यू चैट विंडो के सबसे नीचे दिखाई देगा। इसमें सामने वाले यूजर के प्रोफाइल पिक्चर के साथ यह क्यू दिखेगा।
नया टाइपिंग इंडिकेटर चैट विंडो के नीचे की तरफ दिखेगा
नया टाइपिंग इंडिकेटर चैट विंडो के नीचे की तरफ दिखेगा। यह क्यू बताएगा कि सामने वाला यूजर कुछ टाइप कर रहा है। इस फीचर को सबसे पहले अक्टूबर में कुछ बीटा टेस्टर को दिखा था। अगर, आपके फोन में यह अपडेट नहीं मिला है, तो आपको कुछ समय के लिए इंतजार करना होगा। यह फीचर फेज वाइज रोल आउट (Rolled Out Phase Wise) किया गया है। ऐसे में आपके रीजन में इसे आने में कुछ दिनों का समय लग सकता है।
-पंकज शर्मा