-
Advertisement
पेट्रोल पंपों पर निकाले और जमा करवाएं पैसे, Bill भुगतान- Topup रिचार्ज की भी सुविधा
सोलन। जिला में भारत सरकार के उपक्रम भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटिड (BPCL) के विभिन्न पेट्रोल पंपों (Petrol Pumps) पर बैकिंग सुविधाएं आरंभ की गई हैं। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सोलन विवेक चंदेल ने आज यहां दी। विवेक चंदेल ने कहा कि बीपीसीएल द्वारा बैंक (Bank) संबंधित विभिन्न सुविधाएं आरंभ किए जाने से ऐसे क्षेत्रों में लोगों को सहुलियत मिलनी आरंभ हुई है, जहां एटीएम (ATM) इत्यादि कम हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बीपीसीएल के 6 पेट्रोल पंपों के माध्यम से लोगों को यह सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि बीपीसीएल के इन 6 पेट्रोल पंपों से एटीएम कार्ड आधारित नकद निकासी (Cash Withdrawal) की सुविधा, आधारयुक्त नकद निकासी एवं जमा करने की सुविधा, बचत एवं चालू खाता खोलने की सुविधा, नकद प्रबंधन सेवा, धन हस्तांतरण की सुविधा, विभिन्न बिल भुगतान (Bill Payment) करने की सुविधा तथा टॉपअप रिचार्ज करने की सुविधा प्रदान की जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बेरोजगार ग्रामीण MNREGA के तहत अपनी भूमि पर कर सकते हैं कार्य
उन्होंने कहा कि सोलन जिला में वर्तमान में नालागढ़ उपमंडल के बद्दी स्थित श्रीराम पेट्रोलियम, नालागढ़-भरतगढ़ मार्ग पर स्थित कृष्णा फिलिंग स्टेशन, अर्की उपमंडल में छामला-चमाकड़ी पुल मार्ग पर रॉयल पेट्रो, नालागढ़ (Nalagarh) उपमंडल में अन्नपूर्णा होटल के समीप नीलकंठ फिलिंग स्टेशन, बद्दी के किशनपुरा में महालक्ष्मी फिलिंग स्टेशन तथा बरोटीवाला-हरिपुर मार्ग पर जय माता फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प पर उक्त सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि पेट्रोल पंप पर स्थापित इन सुविधाओं का लाभ उठाएं।