-
Advertisement
क़ुल्लू के बवेली में ब्यास में पलटी रिवर राफ्ट, महाराष्ट्र की महिला की गई जान
क़ुल्लू के बबली में आइटीबीपी कैंप के समीप ब्यास नदी में रिवर राफ्ट पलटने से हादसा हुआ है। इस हादसे में पुणे महाराष्ट्र की 65 वर्षीय शालिनी प्रभाकर कोहली की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक बरेली से बाशिंग के लिए रिवर राफ्ट में सवार होकर 5 पर्यटक आ रहे थे कि इस दौरान बबली आइटीबीपी कैंप के समीप अचानक राफ्ट अनियंत्रित होकर पलटी, जिसमें सवार 5 पर्यटकों में से 4 को सुरक्षित बचाया जबकि एक महिला की इस हादसे में मौत हुई है। इस राफ्ट में महिला का पति, बेटा-बहू और पोता बैठे थे । परिवार के बाकि सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया लेकिन इस दौरान महिला पर्यटक घायल हो गई। महिला पर्यटक को क्षेत्रीय अस्पताल क़ुल्लू लाया गया जहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया है।
रिवर राफ्टिंग गाइड के खिलाफ मामला दर्ज
एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि सुबह करीब 11.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बबली के समीप ब्यास नदी में राफ्ट पलटी है। जिसमें एक महिला पर्यटक की मौत हुई है। महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। महिला अपने परिवार के साथ घूमने के लिए कुल्लू मनाली आई थी। पुलिस ने रिवर राफ्टिंग गाइड के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है।
यह भी पढ़े:बकरियां चरा रहा था शमशेर, 33केवी तारों की चपेट में आया और गई जान