-
Advertisement
महिला हॉकी टीम का बेहतरीन प्रदर्शन, जूनियर में रनरअप तो सीनियर में तीसरे स्थान पर रही
State Level Hockey Competition: वीरेंद्र भारद्वाज/मंडी। महिलाओं की राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता (State Level Hockey Competition) में मंडी जिला में महिलाओं की जूनियर और सीनियर टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन (Excellent Performance) किया है। जूनियर टीम रनरअप का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही तो सीनियर टीम तीसरे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब हुई। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 1 से 4 फरवरी तक हमीरपुर में आयोजित की गई थी। जूनियर वर्ग में प्रदेश की 6 टीमों ने भाग लिया जबकि सीनियर वर्ग में भाग लेने के लिए 8 टीमें आई हुई थी। सीनियर वर्ग की टीम में प्रिया, सोनिया, गीतांजलि, मीनाक्षी, सपना संगीता, सत्या, भारती, रेशमा कुमारी, रेशा कुमारी, बबीता, अमरपाली, शगुन, प्रीति, माया, श्रुति, पायल, मल्लिका और पारूषी शामिल रही।
प्रतियोगिता में भाग लेकर वापिस लौटी इन खिलाड़ियों ने मंडी जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष राजा सिंह मल्होत्रा से मुलाकात की। राजा सिंह मल्होत्रा ने महिला खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी और भविष्य में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों में मंडी की हॉकी टीम ने जो कर दिखाया है वो सराहनीय है। यह लगातार अभ्यास का परिणाम है कि इतने अच्छे स्थान तक मंडी की टीम पहुंची हैं। भविष्य में अभ्यास को और ज्यादा बढ़ाया जाएगा और टीम को आगे जाने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कोच नरेश गर्ग और टीम मैनेजर भूपेंद्र सेन को भी बेहतरीन प्रबंधन के लिए बधाई दी।