-
Advertisement
World Cup 2023: धर्मशाला पहुंची अफगानिस्तान क्रिकेट टीम, कल से ऑफलाइन टिकटें मिलना शुरू
धर्मशाला । वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को शुरू होने में अब कुछ घंटो का ही समय बचा है। ऐसे में अब जिन स्थानों पर मुकाबले होने है वहां पर टीमें पहुंचना शुरू हो गई हैं। धर्मशाला एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम को इस बार वर्ल्ड कप के पांच मैचों की मेजबानी मिली है। धर्मशाला एचपीसीए स्टेडियम (Dharamshala HPCA Cricket Stadium) में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के मैच के लिए अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ( afghanistan cricket team) दोपहर 3:00 बजे कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंची। इसके बाद टीम बस से ताज होटल रवाना हुई। बांग्लादेश की टीम पिछले कल ही धर्मशाला पहुँच गई थी, वहीं अब दोंनो ही टीमें सुबह स्टेडियम में मैच से पहले अभ्यास सत्र में भाग लेंगी। 7 तारीख को सुबह 10:30 बजे ही दोंनो टीमों के बीच मैच खेला जाएगा।
ऑफलाइन टिकटें मिलना कल से शुरू
धर्मशाला एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले 3 वर्ल्ड कप मैचों की ऑफलाइन टिकटें (Offline tickets) स्टेडियम में कल से काउंटर पर मिलना शुरू हो जाएंगी। टिकट काउंटर (Ticket Counter) स्टेडियम के बाहर लगेगा और अब क्रिकेट प्रेमी आसानी से टिकटें प्राप्त कर पाएंगे। ऑनलाईन टिकट बुक करवाने में जिसे भी दिक्कत हुई वह अब काउंटर से टिकट प्राप्त कर सकेगें। बता दें कि 7, 10 और 17 अक्तूबर को खेले जाने वाले मैंचों की ही टिकटें मिलेंगी।