-
Advertisement
यहां घर से बाहर निकलकर Mask नहीं लगाया तो रेसलर्स करेंगे ऐसा हाल
दुनिया से कोरोना का खतरा अभी भी टला नहीं है। कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अभी भी बेहद जरूरी है लेकिन वैक्सीन आने के बाद लोग कापी लापरवाह हो गए हैं। ऐसे में दुनियाभर की सरकार और पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखे कदम उठा रही है। मेक्सिको के रेसलर्स ने लैटिन अमेरिका (Latin America) के सबसे बड़े थोक खाद्य बाजार को कोविड के खिलाफ लड़ाई का अखाड़ा बना दिया। यहां उन्होंने लोगों से ना सिर्फ मास्क पहनने का आग्रह किया, बल्कि उन्हें पकड़कर मास्क भी पहनाए।
यह भी पढ़ें: इस गांव में मिला सोने का पहाड़, भनक लगते ही टूट पड़े लोग, थैलों में भर-भरकर ले गए
https://twitter.com/UrslanH/status/1370621966990856196
सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Video) जमकर वायरल हो रहा है, जहां मेक्सिको के रेसलर्स (Wrestlers) लोगों को पकड़ कर मास्क पहनाते नजर आए। ट्विटर पर इस वीडियो @Reuters ने शेयर किया। वीडियो में दिखाया गया है कि रेसलर्स अपनी ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर बाजार में घूम रहे हैं। वो लोगों से मास्क पहनने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं साथ ही जिसने मास्क नहीं पहना है उसे पकड़कर मास्क पहना रहे हैं और उस पर सैनिटाइजर भी स्प्रे कर रहे हैं।
I’m in tears cause people don’t understand that wrestling is a national entertainment for Mexicans. The comments are hilarious. The Stuck up people so angry about a wrestler doing a commercial skid for tv is something they can’t comprehend. “Where is my lawyer?”
— Josie Armistead 🌈🇺🇸🇵🇷 (@ArmisteadJosie) March 13, 2021
सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने जमकर हंगामा मचाया। कुछ लोगों को जहां रेसलर्स का ये अंदाज खूब पसंद आया, वहीं कुछ लोगों ने इसे बत्तमीजी कहा। इस पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए हैं औऱ वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है।
It's sweet but also masks don't negate the benefits of social distancing. We need extremely large luchadores with extremely powerful hand sanitizer hoses blasting people from low earth orbit.
— enriched macaroni product on hive (@itmegetabeer) March 13, 2021