-
Advertisement
हिमाचलः ग्राहकों के चालान पर भड़का व्यापार मंडल, हमीरपुर में किया चक्का जाम
हमीरपुर। शहर में हो रहे ग्राहकों के चलानों को लेकर आज व्यापार मंडल हमीरपुर द्वारा तकनीकी विश्वविद्यालय चौक पर चक्का जाम किया गया तथा वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए पूर्णतया रोक दी गई। व्यापार मंडल का कहना था कि हमीरपुर बाजार में जैसे ही ग्राहक सामान लेने के लिए दोपहिया वाहन खड़े करते हैं, ट्रैफिक पुलिस उनका चालान कर देते हैं जबकि एसपी हमीरपुर से हुई बैठक में इस बात पर सहमति व्यक्त की गई थी कि सामान लेने के लिए आए किसी भी ग्राहक का चालान नहीं किया जाएगा, अगर वह गाड़ी अल्प समय के लिए खड़ा करता है।
यह भी पढ़ें:भारतीय किसान संघ केंद्र सरकार के खिलाफ 8 को करेगा धरना- प्रदर्शन
व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल सोनी ने बताया कि हमीरपुर पुलिस यलो लाइन के अंदर खड़े वाहनों का भी चालान कर रही है, जिसकी बहुत दिनों से शिकायतें सामने आईं थी। उन्होंने कहा कि पुलिस का यह व्यवहार व्यापारी विरोधी है तथा इस संदर्भ में एसपी ने भी उन्हें आश्वासन दिया था कि अल्प समय के लिए अगर किसी ग्राहक की गाड़ी यलो लाइन के अंदर खड़ी होती है तो उसका चालान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इसी के विरोध में आज उन्हें चक्का जाम करना पड़ा, अगर पुलिस ने अपनी कार्यप्रणाली नहीं बदली तो अगली बार बाजार पूर्णतया बंद किया जाएगा। व्यापार मंडल ने पुलिस के आश्वासन के बाद चक्का जाम खोल दिया था
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group