-
Advertisement
सड़क पर संभलकर : ओवरटेकिंग के चक्कर में गई जान, रौंगटे खड़े कर देगा सीसीटीवी फुटेज
Accident in Hamirpur : हमीरपुर। हिमाचल में सड़क हादसे (Road Accidents) कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कभी कभी नियमों की अवहेलना करना भी जान से हाथ धोने का एक कारण बन सकता है। एक ऐसे ही मामले में युवक को ओवरटेक (Overtake) करना महंगा पड़ गया और युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मामला हमीरपुर का है। वहीं, घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आया है जिसे देख कर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे।
ओवरस्पीड और ओवरटेकिंग ले गई जान
पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले बायपास मार्ग पर मट्टन सिद्ध क्षेत्र से कुछ दूरी पर एक बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग इक्क्ठा हुए और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज (Case Filed) कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि युवक, मट्टन सिद्ध से पक्का भरो की तरफ जा रहा था कि, नेशनल हाईवे 103 (NH 103) पर बाइक ने एक कार को गलत दिशा से ओवरटेक (Overtaking) कर दिया जिससे बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। बाइक की रफ्तार भी अधिक (Over Speed) बताई जा रही है। ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर के कारण ही युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।