-
Advertisement
बीच मैदान में भिड़ गए यूसुफ पठान व मिचेल जॉनसन, देखें वीडियो
जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में भीलवाड़ा किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज यूसुफ पठान और इंडिया कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। लीजेंड्स लीग का पहला क्वालीफायर इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच जोधपुर में खेला गया। इस मैच को गौतम गंभीर की अगुवाई वाली इंडिया कैपिटल्स ने 4 विकेट से जीतकर फाइनल में जरूर जगह बनाई, मगर मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच आपस में काफी गहमागहमी देखने को मिली। इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भीलवाड़ा किंग्स के यूसुफ पठान इंडिया कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन से भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह जुबानी जंग कुछ देर बाद हाथापाई में भी बदल गई।
यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन
#ICYMI: Things got really heated in @llct20 between Yusuf Pathan and Mitchell Johnson. 🔥 pic.twitter.com/4EnwxlOg5P
— Nikhil 🏏 (@CricCrazyNIKS) October 2, 2022
वायरल वीडियो में पहले यूसुफ पठान और मिशेल जॉनसन के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है, कुछ सेकंड बाद दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के नजदीक आते हैं और फिर जॉनसन पठान को धक्का देते हैं। बात में जॉनसन वहां से मुस्कुराते हुए चले जाते हैं। इस दौरान टीम के अन्य खिलाड़ियों समेत अंपायर को भी बीच बचाव करने आना पड़ता है।