-
Advertisement
सुरक्षा संबंधी चिंताओं के बावजूद 20 दिन में 10 करोड़ बढ़े ‘Zoom’ ऐप के डेली यूज़र्स
नई दिल्ली। कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान दुनियाभर में लोकप्रिय हो रहे Zoom वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐप के इस्तेमाल को लेकर गृह मंत्रालय के साइबर को-ओरडिनेशन सेंटर द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा जोखिम का हवाला देते हुए अधिकारियों को वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम की सेवाओं का इस्तेमाल नहीं करने का सुझाव दिया है। इसके उलट ‘ज़ूम’ के सीईओ एरिक युआन ने बताया है कि ऐप के डेली यूज़र्स की संख्या 20 दिन में 10 करोड़ बढ़कर 30 करोड़ हो गई।
उन्होंने कहा, ‘हम दुनियाभर में इतने सारे अस्पतालों, शिक्षकों, ग्राहकों का विश्वास हासिल करने को लेकर गौरवान्वित हैं।’ दरअसल, सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण कई संस्थाओं ने इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है। वहीं बुधवार को ज़ूम ने अपने Video Communications में ऐलान किया कि वह अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप में एनक्रिप्शन फीचर्स अपग्रेड कर रहे हैं, ताकि डेटा को बेहतर प्रोटेक्शन प्रदान की जा सके और टेम्परिंग के खिलाफ भी प्रोटेक्शन प्रदान की जा सके। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस ऐप का नया वर्ज़न Zoom 5.0 है, जिसे इस हफ्ते के अंदर रिलीज़ कर दिया जाएगा। नए वर्ज़न में बेहतर एनक्रिप्शन, डेटा राउटिंग कंट्रोल, इम्प्रूव्ड होस्ट कंट्रोल के साथ कई फीचर्स मिलेंगे।